शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

भारतीय फिल्मों तथा मीडिया में मिर्गी रोग का चित्रण।

प्रिय मित्रों,
मुझे एक लेख व भाषण तैयार करने में आपकी मदद की आवश्यकता है। विषय है - भारतीय फिल्मों तथा मीडिया में मिर्गी रोग का चित्रण। मिर्गी से पीडित व्यक्तियों के लिये बीमारी से अधिक दुखदायी है इस अवस्था के प्रति आम लोगों का रवैया - अज्ञान, अंधविश्वास, पूर्वाग्रह और मिथ्या धारणाओं के चलते मिलते हैं - उपेक्षा, भेदभाव, लांछन, लानत, दुत्कार और अकेलापन। ये हालात बदलना चाहिये। बदल तो रहे हैं परन्तु बहुत धीरे। कृपया याद कीजिये। भारतीय फिल्मों, साहित्य, कला, रंगमंच, सीरियल्स आदि में मिर्गी का किसी भी रूप में उल्लेख हुआ हो तो बताईये।

कोई टिप्पणी नहीं: